Nojoto: Largest Storytelling Platform

आज एक माँ के खातिर, एक माँ को अलविदा कहता हूँ, आ

आज एक माँ के खातिर, 
एक माँ को अलविदा कहता हूँ, 
आँसु ना बहाना गर घर मैं ना लौटा, 
देख लेना एक दफ़ा दिल मे, 
मैं तो तेरे दिल मे रहता हूँ। 

वादा भी किया था उस बिंदी, 
उस माथे के चमकते सिंदुर् से, 
मैं आऊँगा... 
मैं ना आया तो उस बिंदी को,
 उस माथे के सिंदुर् को उदास ना करना, 
पास नही रहूँगा पर साथ रहूँगा थोड़ी दूर से। 

बहन की राखी को शायद ना अब मेरी कलाई होगी, 
ना थाली मे प्यार का तोहफा दे पाऊंगा, 
ना मेरे मुह मे उसके प्यार से ठूंसी मिठाई होगी, 
ना होगी नोंक- झोंक, 
अब ना उस से लड़ाई होगी, 
कहा था उसने भैय्या... 
आपके जैसी आपकी ये लाडली भी देश की सिपाही होगी। 

मेरी नन्ही सी परी को मैं हाथ पकड़ दो कदम चला ना पाया, 
काँधे पर उसे बैठाकर उसे दुनिया की सैर करा ना पाया, 
रोता हूँ सरहद पर जब उसकी याद आती हैं, 

अच्छा चलता हूँ... मुझे मेरा तिरंगा... 
देखो मेरी भारत माँ बुलाती हैं।।। #Heartbeat #soldiers never die #bharat #BharatArmy #jaihind
आज एक माँ के खातिर, 
एक माँ को अलविदा कहता हूँ, 
आँसु ना बहाना गर घर मैं ना लौटा, 
देख लेना एक दफ़ा दिल मे, 
मैं तो तेरे दिल मे रहता हूँ। 

वादा भी किया था उस बिंदी, 
उस माथे के चमकते सिंदुर् से, 
मैं आऊँगा... 
मैं ना आया तो उस बिंदी को,
 उस माथे के सिंदुर् को उदास ना करना, 
पास नही रहूँगा पर साथ रहूँगा थोड़ी दूर से। 

बहन की राखी को शायद ना अब मेरी कलाई होगी, 
ना थाली मे प्यार का तोहफा दे पाऊंगा, 
ना मेरे मुह मे उसके प्यार से ठूंसी मिठाई होगी, 
ना होगी नोंक- झोंक, 
अब ना उस से लड़ाई होगी, 
कहा था उसने भैय्या... 
आपके जैसी आपकी ये लाडली भी देश की सिपाही होगी। 

मेरी नन्ही सी परी को मैं हाथ पकड़ दो कदम चला ना पाया, 
काँधे पर उसे बैठाकर उसे दुनिया की सैर करा ना पाया, 
रोता हूँ सरहद पर जब उसकी याद आती हैं, 

अच्छा चलता हूँ... मुझे मेरा तिरंगा... 
देखो मेरी भारत माँ बुलाती हैं।।। #Heartbeat #soldiers never die #bharat #BharatArmy #jaihind
joy2794095296536

Mintu sahu

New Creator