Nojoto: Largest Storytelling Platform

वहाँ बैठे पुलिस अधिकारी को बताया तो कुछ पल वह उन्

वहाँ बैठे पुलिस अधिकारी को बताया तो कुछ पल
 वह उन्हें ऊपर से नीचे तक देखता रहा। फिर कुछ सोचकर बोला-
"रायचंद जी यह आगजनी की घटना तो काफी पुरानी है। 
आपने उस समय कोई शिकायत दर्ज क्यों नहीं कराई!? 
सर मुझे लगा कि शायद यह अपने आप ही लगी होगी और
 ज्यादा कोई नुकसान भी नहीं हुआ था तो……

ह्म्म्म!! अच्छाsssss…! कायदे से इसके खिलाफ
 अब तो शिकायत दर्ज हो नही सकती मामला
 काफी पुराना है। फिर भी हम कुछ करते हैं।

और यह जो आप कुछ केबिन से आने वाली आवाज की
 बात कर रहे हैं……आपने कभी इसकी ऑडियो या वीडियो रिकॉर्डिंग
 करने की कोशिश नहीं की…!? कुछ पल रुक कर ऑफिसर ने पूछा।

जी, सर! एक बार पहले भी मैंने शिकायत दर्ज कराने
 के बारे में सोचा। तब आवाज रिकॉर्ड करने के लिए वीडियो रिकॉर्डिंग
 की कोशिश की थी। लेकिन  वीडियो में……कोई... आवाज नहीं आई!!

ऑफिसर ने व्यंगमयी, तिरछी सी मुस्कान दी।
 जैसे रायचंद जी की हंसी उड़ा रहा हो। फिर कुछ क्षण विचार कर  बोला - वहाँ बैठे पुलिस अधिकारी को बताया तो कुछ पल वह उन्हें ऊपर से नीचे तक देखता रहा। फिर कुछ सोचकर बोला-


"रायचंद जी यह आगजनी की घटना तो काफी पुरानी है। आपने उस समय कोई शिकायत दर्ज क्यों नहीं कराई!? सर मुझे लगा कि शायद यह अपने आप ही लगी होगी और ज्यादा कोई नुकसान भी नहीं हुआ था तो……


ह्म्म्म!! अच्छाsssss…! कायदे से इसके खिलाफ अब तो शिकायत दर्ज हो नही सकती मामला काफी पुराना है। फिर भी हम कुछ करते हैं।
वहाँ बैठे पुलिस अधिकारी को बताया तो कुछ पल
 वह उन्हें ऊपर से नीचे तक देखता रहा। फिर कुछ सोचकर बोला-
"रायचंद जी यह आगजनी की घटना तो काफी पुरानी है। 
आपने उस समय कोई शिकायत दर्ज क्यों नहीं कराई!? 
सर मुझे लगा कि शायद यह अपने आप ही लगी होगी और
 ज्यादा कोई नुकसान भी नहीं हुआ था तो……

ह्म्म्म!! अच्छाsssss…! कायदे से इसके खिलाफ
 अब तो शिकायत दर्ज हो नही सकती मामला
 काफी पुराना है। फिर भी हम कुछ करते हैं।

और यह जो आप कुछ केबिन से आने वाली आवाज की
 बात कर रहे हैं……आपने कभी इसकी ऑडियो या वीडियो रिकॉर्डिंग
 करने की कोशिश नहीं की…!? कुछ पल रुक कर ऑफिसर ने पूछा।

जी, सर! एक बार पहले भी मैंने शिकायत दर्ज कराने
 के बारे में सोचा। तब आवाज रिकॉर्ड करने के लिए वीडियो रिकॉर्डिंग
 की कोशिश की थी। लेकिन  वीडियो में……कोई... आवाज नहीं आई!!

ऑफिसर ने व्यंगमयी, तिरछी सी मुस्कान दी।
 जैसे रायचंद जी की हंसी उड़ा रहा हो। फिर कुछ क्षण विचार कर  बोला - वहाँ बैठे पुलिस अधिकारी को बताया तो कुछ पल वह उन्हें ऊपर से नीचे तक देखता रहा। फिर कुछ सोचकर बोला-


"रायचंद जी यह आगजनी की घटना तो काफी पुरानी है। आपने उस समय कोई शिकायत दर्ज क्यों नहीं कराई!? सर मुझे लगा कि शायद यह अपने आप ही लगी होगी और ज्यादा कोई नुकसान भी नहीं हुआ था तो……


ह्म्म्म!! अच्छाsssss…! कायदे से इसके खिलाफ अब तो शिकायत दर्ज हो नही सकती मामला काफी पुराना है। फिर भी हम कुछ करते हैं।
divyajoshi8623

Divya Joshi

Silver Star
Growing Creator