Nojoto: Largest Storytelling Platform

जाते तो है पर वापस आते नही वादे हम अपने वैसे निभात

जाते तो है पर वापस आते नही
वादे हम अपने वैसे निभाते नही
मोहब्बत भी है कुछ हद से ज्यादा
पर लब्जों से हम बस जताते नही

तेरी हरकतों से थोड़ा दर्द जरूर होता है
पर पहले जैसा दिल को अब सताते नही

अच्छा नही सेहत के लिए बार बार रोना 
इसीलिए समंदर आँखों में अब बुलाते नही

ज़ेहन में कैद है मेरे हर वो बीती दास्तां
चाहते तो है भूलना पर हम है के भुलाते नही

कब तक बैठे हम राह ताकते तुम्हारी
अड़ियल किस्मत हमे उनसे मिलाते नही

उनको लगता है उनकी हरकतों से हम जल उठे
वो कोशिशें करती है पर आदते उनकी हमे जलाते नही
सुरेश पवार वादा
जाते तो है पर वापस आते नही
वादे हम अपने वैसे निभाते नही
मोहब्बत भी है कुछ हद से ज्यादा
पर लब्जों से हम बस जताते नही

तेरी हरकतों से थोड़ा दर्द जरूर होता है
पर पहले जैसा दिल को अब सताते नही

अच्छा नही सेहत के लिए बार बार रोना 
इसीलिए समंदर आँखों में अब बुलाते नही

ज़ेहन में कैद है मेरे हर वो बीती दास्तां
चाहते तो है भूलना पर हम है के भुलाते नही

कब तक बैठे हम राह ताकते तुम्हारी
अड़ियल किस्मत हमे उनसे मिलाते नही

उनको लगता है उनकी हरकतों से हम जल उठे
वो कोशिशें करती है पर आदते उनकी हमे जलाते नही
सुरेश पवार वादा
sureshpawar3556

suresh pawar

New Creator