जो दिल को भाने लगते हैं वह आँखों में बस जाते हैं, जो दिल को तड़पाने लगते हैं वह दिल से उतर जाते हैं। ♥️ आइए लिखते हैं #मुहावरेवालीरचना_285 👉 आँखों में बसना मुहावरे का अर्थ ---- दिल में समाना ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ दो लेखकों की रचनाएँ फ़ीचर होंगी।