जब तक कि उसकी शाख खोती नही टूटकर बिख़र जाता है जब भी फिज़ाओं में हाँ मैं मानता हूं कुछ लम्हें महकाता जरूर है लेकिन सच तो ये भी है कि उसमें वो बात होती नही! हमारा साथ जैसे फूल और ख़ुशबू #फूलख़ुशबू #collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi...... जी मैं मानता हूं अपनी जड़ों से जुड़े हुए रहने पर ही फूल की ख़ुशबू बरकरार रहती है । : फूल से ख़ुशबू जा सकती है दिल से प्यार न जाएगा ज़िस्म से जान ज़ुदा हो जाये ये दिल फ़िर भी उसको चाहेगा ! :