दिल चुपचाप सा बैठा था जाकर किसी कोने में, डर रहा था शायद किसी अपने को खोने से.. घायल था शायद वो इसलिए गुमनाम बैठा था, वो खुश कैसे होता वो तो किसी अपने से ही रूठा था, संभाले रखा था जिसे दुनियाँ सें चुराकर वही अब उससे छूटा था.. समझाया उस दिल को किसीने बहोत पर वो माना भी नहीं, कह रहाँ था कि अब उसे दोस्ती की राह पर कभी जाना ही नहीं .. समझा रहा था कोई उसे पर उसे मंजूर न था, पर क्या करें सवाल तो किसी अपने के खुशी का था.. फिर चला गया वो उठकर कही दूर जाकर, खुद ही बिखर गया फिर वो थोड़ी दूर चलकर... शायद अब वो फिरसे उठेगा नही, चलो ठीक ही है वो अब फिरसे टूटेगा ही नहीं... Dil talks...... #yqdidi #yqquotes #broken_heart #frendshipquotes #shayari #dilkibaatein #heartless