Nojoto: Largest Storytelling Platform

जीत को अगर पाना है तो हल्के से मुस्कुराना 😊 छोटे-

जीत को अगर पाना है
तो हल्के से मुस्कुराना 😊
छोटे-छोटे ही सही पर कदम बढ़ाते जाना।।
राहो में न डगमगाना, 
हिम्मत और हौसला दिखाना
फिर मुस्कराना और आगे बढ़ते जाना।।
सफर ये सुहाना है
और तुझे मंजिल को पाना है,
खट्टी-मीठी यादों के संग चलना,
पर आगे बढ़ना
थक जाये तो विश्राम करना 
और फिर नये जोश से आगे बढ़ना।।
जो हो मन विचलित
तू न हो चिंतित
कर ईश्वर का ध्यान,
वो ही देगा तेरा साथ।।
वो सबका साथी है
वो ही सृज्नहार, पालनहार, संहारक वहीं हैं,
जीवन का मूल सत्य वहीं है।। #💪💪💪😊😊👑👑😇😇✨✨✨
जीत को अगर पाना है
तो हल्के से मुस्कुराना 😊
छोटे-छोटे ही सही पर कदम बढ़ाते जाना।।
राहो में न डगमगाना, 
हिम्मत और हौसला दिखाना
फिर मुस्कराना और आगे बढ़ते जाना।।
सफर ये सुहाना है
और तुझे मंजिल को पाना है,
खट्टी-मीठी यादों के संग चलना,
पर आगे बढ़ना
थक जाये तो विश्राम करना 
और फिर नये जोश से आगे बढ़ना।।
जो हो मन विचलित
तू न हो चिंतित
कर ईश्वर का ध्यान,
वो ही देगा तेरा साथ।।
वो सबका साथी है
वो ही सृज्नहार, पालनहार, संहारक वहीं हैं,
जीवन का मूल सत्य वहीं है।। #💪💪💪😊😊👑👑😇😇✨✨✨