Nojoto: Largest Storytelling Platform

जो तुमसे कभी कही नहीं,जो कभी कह भी नहीं पाऊंगी तु

जो तुमसे कभी कही नहीं,जो कभी कह भी नहीं पाऊंगी 
तुम्हारी अनुपस्थिति में तुमसे वही संवाद करती हूँ....
कभी कहीं जो मिले हम इत्तेफ़ाक से तो बताऊँगी तुम्हे 
तुम्हारे बारे में तुमसे क्या क्या बात करती हूँ....
फिर ख्यालो में ही सही मगर कुछ यूँ भी होता है 
खट्टी मीठी बातों पर बेमतलब तुमसे विवाद करती हूँ....
तुमसे बहुत से सवाल कर तुम्हारी तरफ से खुद 
को जवाब दे कर सपनों को अपने मैं शाद करती हूँ....
मैं नहीं जानती ये क्या है,मगर जाने क्यों तुम्हारे 
ही ख्यालों में खो कर मैं अपना वक्त बर्बाद करती हूं....

©Chanchal Chaturvedi #संवाद #Chanchal_mann #nazm #ghazal l #Hindi #shayari
 #Likho
जो तुमसे कभी कही नहीं,जो कभी कह भी नहीं पाऊंगी 
तुम्हारी अनुपस्थिति में तुमसे वही संवाद करती हूँ....
कभी कहीं जो मिले हम इत्तेफ़ाक से तो बताऊँगी तुम्हे 
तुम्हारे बारे में तुमसे क्या क्या बात करती हूँ....
फिर ख्यालो में ही सही मगर कुछ यूँ भी होता है 
खट्टी मीठी बातों पर बेमतलब तुमसे विवाद करती हूँ....
तुमसे बहुत से सवाल कर तुम्हारी तरफ से खुद 
को जवाब दे कर सपनों को अपने मैं शाद करती हूँ....
मैं नहीं जानती ये क्या है,मगर जाने क्यों तुम्हारे 
ही ख्यालों में खो कर मैं अपना वक्त बर्बाद करती हूं....

©Chanchal Chaturvedi #संवाद #Chanchal_mann #nazm #ghazal l #Hindi #shayari
 #Likho