कोई कह रहा था ये इश्क़ का हफ्ता है,,,, पर वो इश्क़ ही क्या जो हफ़्ते में गुज़र जाए, ये तो वो दौर है जो उम्र भर चलता है। कैसे मान लूँ ये हफ्ता है इश्क़ का, इस हफ्ते में कही किसी का दिल भी तो जलता है। लाख नज़रे मिलती हो इस हफ्ते में मगर, कही किसी सूनी हो चुकी आँखों मे मिलान का अधूरा ख्वाब भी तो पलता है। प्यार के हफ़्ते में सिर्फ प्यार ही हो ये ज़रूरी तो नही, कइयो का दिल भी इसी हफ़्ते में टूटकर बिखरता है। चलो अब बस भी करते है शिकवे इस हफ्ते से, पर जहाँ इश्क़ होता है वहाँ रश्क़ भी तो चलता है ।। #Ishq_Ka_Hafta♥️