Nojoto: Largest Storytelling Platform

"वो कहता है कि उसे प्यार नहीं मुझसे... फिर क्यूँ

"वो कहता है कि उसे प्यार नहीं मुझसे... 
फिर क्यूँ हर सुबह वो खुद से पहले मुझे याद करता है,
क्यूँ मेरी उस से मिलने की वो जिद्द बस चुपचाप सुनता है,
और मौका मिलने पर वो मुझसे मिलने भी आजाता है,
पर वो कहता है कि उसे प्यार नहीं मुझसे... 
अक्सर चुपचाप रहता है वो जब भी मेरी बातें सुनता है,
पर जब भी मैं चुप हो जाती हूँ तो वो बेचैन हो जाता है,
पर वो कहता है कि उसे प्यार नहीं मुझसे... 
हाँ इकरार नहीं करता वो, मैंने मना कि इकरार नहीं करता वो, 
अपने इश्क़ का इजहार नहीं करता वो,
पर जब भी उसके सिवा मैं किसी और की बात करती हूँ तो जल जाता है वो,
पर वो कहता है उसे प्यार नहीं मुझसे.... 
मेरे रूठ जाने पर मुझे मनाता है, मेरे नखरों को उठाता है, 
फिर भी ना जाने क्यूँ कहता है उसे प्यार नहीं मुझसे...
उसे प्यार नहीं मुझसे...." #yqtales #yqstorywriting #yqbaba #yqhindi
"वो कहता है कि उसे प्यार नहीं मुझसे... 
फिर क्यूँ हर सुबह वो खुद से पहले मुझे याद करता है,
क्यूँ मेरी उस से मिलने की वो जिद्द बस चुपचाप सुनता है,
और मौका मिलने पर वो मुझसे मिलने भी आजाता है,
पर वो कहता है कि उसे प्यार नहीं मुझसे... 
अक्सर चुपचाप रहता है वो जब भी मेरी बातें सुनता है,
पर जब भी मैं चुप हो जाती हूँ तो वो बेचैन हो जाता है,
पर वो कहता है कि उसे प्यार नहीं मुझसे... 
हाँ इकरार नहीं करता वो, मैंने मना कि इकरार नहीं करता वो, 
अपने इश्क़ का इजहार नहीं करता वो,
पर जब भी उसके सिवा मैं किसी और की बात करती हूँ तो जल जाता है वो,
पर वो कहता है उसे प्यार नहीं मुझसे.... 
मेरे रूठ जाने पर मुझे मनाता है, मेरे नखरों को उठाता है, 
फिर भी ना जाने क्यूँ कहता है उसे प्यार नहीं मुझसे...
उसे प्यार नहीं मुझसे...." #yqtales #yqstorywriting #yqbaba #yqhindi