सोच एक सतर्क पीढ़ी की, मजबूती सफलता के सीढ़ी की, सही दिशा उन भटकों को, पाखंड और झूठे भक्तों को, हौंसले की एक जान नई सी, हम सब को, पहचान नई सी, तेरे करमों की बात करता हूँ, तुझे सच्चे मन से याद करता हूँ। स्वामी विवेकानंद जयंती की हार्दिक शुभकामनाएँ। उनकी जयंती को युवा दिवस के तौर पर भी मनाया जाता है। #स्वामीविवेकानंद #युवादिवस #collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi #yqhindi #motivation