टूटता तारा जब शामें ढल जाये गी और रातें गहराएँ गी, तेरे मन में पूरे तन में मेरी यादें लहराएँ गी, तन्हाई सन्नाटे में तेरे दिल को बहलाएँ गी, मेरी ऊँगली की आहट तेरी जुल्फें सहलाएँ गी, टूटे तारों से तब तुम मेरी फरियाद करो गे, तुम मुझको याद करो गे, जब मुझको याद करो गे। #Nojito