Nojoto: Largest Storytelling Platform

टूटता तारा जब शामें ढल जाये गी और रातें गहराएँ ग

टूटता तारा  
जब शामें ढल जाये गी और रातें गहराएँ गी,
तेरे मन में पूरे तन में मेरी यादें लहराएँ गी,
तन्हाई सन्नाटे में तेरे दिल को बहलाएँ गी,
मेरी ऊँगली की आहट तेरी जुल्फें सहलाएँ गी,
टूटे तारों से तब तुम मेरी फरियाद करो गे,
तुम मुझको याद करो गे, जब मुझको याद करो गे। #Nojito
टूटता तारा  
जब शामें ढल जाये गी और रातें गहराएँ गी,
तेरे मन में पूरे तन में मेरी यादें लहराएँ गी,
तन्हाई सन्नाटे में तेरे दिल को बहलाएँ गी,
मेरी ऊँगली की आहट तेरी जुल्फें सहलाएँ गी,
टूटे तारों से तब तुम मेरी फरियाद करो गे,
तुम मुझको याद करो गे, जब मुझको याद करो गे। #Nojito