रेखाएं सभी के हाथों में रहती है, सबके लिए अलग ही कहानी कहती है, सब कहते है रेखाएं भाग्य बताती है सभी के लिए कुछ न कुछ लेकर आती है, पर हमें तो सदा जो भी मिला बहुत मुश्किल से और बहुत मेहनत के बाद मिला लेकिन फिर भी कोई गिला नहीं हमें इनसे, इसलिए ए दोस्त हमें आज तक नहीं पता की हमारी ये रेखाएं क्या कहती है शायद हमें कर्म करने के लिए ही हरदम कहती है रेखाएँ क्या कहती हैं! #रेखाएँ #collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi