Nojoto: Largest Storytelling Platform

वो बस खमोशी से अपना किरदार अदा करती रही चाहे रंगम

वो 
बस खमोशी से अपना किरदार अदा करती रही
चाहे रंगमंच कितना भी संगीन क्यों ना हुआ 
उसके होठों पर मुस्कुराहट उसकी रूह का आईना थी 
और कई बार मैंने उसे खरा पीते हुए भी देखा
ना उसने उफ़ की
ना शिकायत
बस लहरों की तरह बहती रही
उसकी शिद्दत से 
अगर बुत तराशे जाते 
तो ताजमहल बन जाते
और 
उसके हुनर सा मुक़म्मल 
बस आसमान था
वो हिम्मत भी थी 
वो ताकत भी थी
शफ़ा भी थी
और समंदर भी 
उफ़क़ से आसमान समेट कर 
वो अक्सर सहर किया करती थी

@हिमानी।।।।

©Mo k sh K an #sisters_at_arms 
#mokshkan
#they_were_warriors
#moskhkan
वो 
बस खमोशी से अपना किरदार अदा करती रही
चाहे रंगमंच कितना भी संगीन क्यों ना हुआ 
उसके होठों पर मुस्कुराहट उसकी रूह का आईना थी 
और कई बार मैंने उसे खरा पीते हुए भी देखा
ना उसने उफ़ की
ना शिकायत
बस लहरों की तरह बहती रही
उसकी शिद्दत से 
अगर बुत तराशे जाते 
तो ताजमहल बन जाते
और 
उसके हुनर सा मुक़म्मल 
बस आसमान था
वो हिम्मत भी थी 
वो ताकत भी थी
शफ़ा भी थी
और समंदर भी 
उफ़क़ से आसमान समेट कर 
वो अक्सर सहर किया करती थी

@हिमानी।।।।

©Mo k sh K an #sisters_at_arms 
#mokshkan
#they_were_warriors
#moskhkan
shonaspeaks4607

Mo k sh K an

New Creator