Nojoto: Largest Storytelling Platform

दीपक जला दिया तेरे नाम का, कागज़ जला दिया तेरे पैग़ा

दीपक जला दिया तेरे नाम का,
कागज़ जला दिया तेरे पैग़ाम का,
रुख हवा ने मोड़ लिया तेरे गलियारों से,
चौबारों में बैठे उन दीवानो से,
जल गए वो अफ़साने भी तेरे यार का,
राह में बूंदों की फुहार का,
दीपक जला दिया तेरे नाम का।
कागज़ जला दिया तेरे पैग़ाम का।।
अब आ बैठ तू पास मेरे नाम ले तू रब का,
धड़कन भी तेरी है,मेरी ये दिल का,
दीपक जला दिया तेरे नाम का।
कागज़ जला दिया तेरे पैग़ाम का।। दीपक जला दिया तेरे नाम का।
दीपक जला दिया तेरे नाम का,
कागज़ जला दिया तेरे पैग़ाम का,
रुख हवा ने मोड़ लिया तेरे गलियारों से,
चौबारों में बैठे उन दीवानो से,
जल गए वो अफ़साने भी तेरे यार का,
राह में बूंदों की फुहार का,
दीपक जला दिया तेरे नाम का।
कागज़ जला दिया तेरे पैग़ाम का।।
अब आ बैठ तू पास मेरे नाम ले तू रब का,
धड़कन भी तेरी है,मेरी ये दिल का,
दीपक जला दिया तेरे नाम का।
कागज़ जला दिया तेरे पैग़ाम का।। दीपक जला दिया तेरे नाम का।