Nojoto: Largest Storytelling Platform

कर दे ख़ुद से बेदख़ल मुझे, या दिल पे तअ'य्युनात

 कर दे ख़ुद  से  बेदख़ल मुझे, 
या दिल पे तअ'य्युनात कर दे,
जिसे सुबहो शाम पढ़ सके तू,
ऐसी इश्क़ की  किताब कर दे,

लफ्ज़ों  से    निकलकर   सनम,
हर्फ़-दर-हर्फ़ ,मैं तुझमे समा सकूँ,
जिस  पर   तेरा ही नाम लिखा हो ,
मुझे  ऐसा  एक   ख़िताब   कर दे ।।

©poonam atrey
  #तअय्युनात