हर छोटी सी बात मुझे है भाती तितली देख उड़ जाती कभी सागर की लहरों में खो जाती पहाड़ों की कंदराओं में गुम हो जाती। 🙏🏻सारांश✍️ खुशी मन में हो,तो हर जगह मिल जाती वरना स्वर्ग सुख जैसी कहानी में अपने को खोजती रह जाती। ©Smita Sapre #डियर_जिंदगी