मेरे नन्हे कितने मासूम से लगते हो जब भी कहते हो मुझे मां, न कोई शिकवे न कोई शैतानियां याद आती हैं तब, जब तुम पुकारते हो मां, नदानियां तुम्हारी, कभी सहम जाना, वह अकड़, कभी सुलझा हुआ सा बतियाना, चाहे बड़े हो जाओ सब के लिए तुम, मेरे नन्हे, मेरे तो दुलारे रहोगे तुम, बस यूं ही मां करके पुकार लेना।। #yqdidi #yqbaba #besthindiyqquotes