मेरे नन्हे कितने मासूम से लगते हो जब भी कहते हो म

मेरे नन्हे

कितने मासूम से लगते हो
जब भी कहते हो मुझे
मां,
न कोई शिकवे न कोई शैतानियां
याद आती हैं तब,
जब तुम पुकारते हो
मां,
नदानियां तुम्हारी, कभी सहम जाना,
वह अकड़, कभी सुलझा हुआ सा
बतियाना,
चाहे बड़े हो जाओ सब के लिए तुम,
मेरे नन्हे, मेरे तो दुलारे रहोगे तुम,
बस  यूं ही मां करके पुकार लेना।।

 #yqdidi #yqbaba #besthindiyqquotes
मेरे नन्हे

कितने मासूम से लगते हो
जब भी कहते हो मुझे
मां,
न कोई शिकवे न कोई शैतानियां
याद आती हैं तब,
जब तुम पुकारते हो
मां,
नदानियां तुम्हारी, कभी सहम जाना,
वह अकड़, कभी सुलझा हुआ सा
बतियाना,
चाहे बड़े हो जाओ सब के लिए तुम,
मेरे नन्हे, मेरे तो दुलारे रहोगे तुम,
बस  यूं ही मां करके पुकार लेना।।

 #yqdidi #yqbaba #besthindiyqquotes
sitalakshmi6065

Sita Prasad

Bronze Star
Gold Subscribed
Growing Creator
 हल्की- फुल्की

मन्द पवन का एहसास
मन्द मुस्कान की मिठास
मन्द मन्द बहती जलधारा
और मन्द सी चमेली की गुफ्तगू

वह हल्की सी नोंक- झोंक
कभी नाज़ुक स्पर्श
उन सांसों की गर्माहट का

वह धीमी आंच पर सिका भर्ता
कभी गिलहरियों का पुकारना
गति की परवाह न कर ए दोस्त
भगा मत अपनी सोच।।
     #yqdidi #yqbaba #besthindiyqquotes
 हल्की- फुल्की

मन्द पवन का एहसास
मन्द मुस्कान की मिठास
मन्द मन्द बहती जलधारा
और मन्द सी चमेली की गुफ्तगू

वह हल्की सी नोंक- झोंक
कभी नाज़ुक स्पर्श
उन सांसों की गर्माहट का

वह धीमी आंच पर सिका भर्ता
कभी गिलहरियों का पुकारना
गति की परवाह न कर ए दोस्त
भगा मत अपनी सोच।।
     #yqdidi #yqbaba #besthindiyqquotes
sitalakshmi6065

Sita Prasad

Bronze Star
Gold Subscribed
Growing Creator
 वस्तुनिष्ठ...

वे लोग हारते नहीं है
जो गिर जाते हैं,
हारते तो वह लोग हैं,
जो उठ नहीं पाते l 

सिर्फ आमिर खुश नहीं होता
गरीब भी खुश होता है
गम में तो वह होता है
जो मान लेता है l

कामयाब और नाकामयाब मे
सिर्फ ना का ही अंतर है, पर
कामयाब मेहनत करता है, और
नाकामयाब सिर्फ मन्नत करता है l

जन्नत से मन्नत मांगोगे
कुछ नहीं मिलेगा,
जन्नत तक अपनी मेहनत पहुंचाओ
जो भी चाहिए  मिल जाएगा l वस्तुनिष्ठ...

#besthindiquotes 
#yqdidi #yqbaba 
#success  #hardwork 
#जन्नत
 वस्तुनिष्ठ...

वे लोग हारते नहीं है
जो गिर जाते हैं,
हारते तो वह लोग हैं,
जो उठ नहीं पाते l 

सिर्फ आमिर खुश नहीं होता
गरीब भी खुश होता है
गम में तो वह होता है
जो मान लेता है l

कामयाब और नाकामयाब मे
सिर्फ ना का ही अंतर है, पर
कामयाब मेहनत करता है, और
नाकामयाब सिर्फ मन्नत करता है l

जन्नत से मन्नत मांगोगे
कुछ नहीं मिलेगा,
जन्नत तक अपनी मेहनत पहुंचाओ
जो भी चाहिए  मिल जाएगा l वस्तुनिष्ठ...

#besthindiquotes 
#yqdidi #yqbaba 
#success  #hardwork 
#जन्नत
पुरानी यादों का जिक्र जब जब हुआ,
खुद से कहीं दूर, खुद का तलब पाया।।  #yqdidi  #yqbaba  #यादें #सुहानी_यादें  #yqquotehindi #besthindiquotes #besthindipoetry
पुरानी यादों का जिक्र जब जब हुआ,
खुद से कहीं दूर, खुद का तलब पाया।।  #yqdidi  #yqbaba  #यादें #सुहानी_यादें  #yqquotehindi #besthindiquotes #besthindipoetry
sitalakshmi6065

Sita Prasad

Bronze Star
Gold Subscribed
Growing Creator

    मोगरा, चमेली, गुलाब के गुलदस्ते, ना सजाना मैय्यत पे मेरी..  
ग़र हो सके तो फ़कत ,इतना करम कर देना,
 क़फ़न तिरंगे का ओढ़ा देना.... #अन्नु  #मैय्यत  #yqbaba  #yqdidi  #myquote  #republicdaywish #bestyqhindiquotes  #besthindiquotes

    मोगरा, चमेली, गुलाब के गुलदस्ते, ना सजाना मैय्यत पे मेरी..  
ग़र हो सके तो फ़कत ,इतना करम कर देना,
 क़फ़न तिरंगे का ओढ़ा देना.... #अन्नु  #मैय्यत  #yqbaba  #yqdidi  #myquote  #republicdaywish #bestyqhindiquotes  #besthindiquotes
anitasaini9794

Anita Saini

Bronze Star
New Creator
अपनी नज़र में दुनिया का रंग ही और है
लाल, लाल नही और हरा भी कुछ और है

मौसम भी दगाबाज़ हो गया चुनावी वादों सा
बारिश आती नही,काली घटा में नाचता चकोर है

देश के लिए क्या किया सिवाए सडको पे थूकने के
पर देश ने हमें क्या दिया कैसा ये हर तरफ शोर है

देश को सोने की चिड़िया बनाने का ख्वाब बाद में
पहले उन सय्याद को कैद करो जो यहाँ पंछी चोर है
 #yqdidi #yqhindi #poltics #besthindiquotes
अपनी नज़र में दुनिया का रंग ही और है
लाल, लाल नही और हरा भी कुछ और है

मौसम भी दगाबाज़ हो गया चुनावी वादों सा
बारिश आती नही,काली घटा में नाचता चकोर है

देश के लिए क्या किया सिवाए सडको पे थूकने के
पर देश ने हमें क्या दिया कैसा ये हर तरफ शोर है

देश को सोने की चिड़िया बनाने का ख्वाब बाद में
पहले उन सय्याद को कैद करो जो यहाँ पंछी चोर है
 #yqdidi #yqhindi #poltics #besthindiquotes
vishalvaid9376

Vishal Vaid

New Creator