Nojoto: Largest Storytelling Platform

White आशा "हर निराशा में आशा की किरन जगाए रखिये,

White आशा 

"हर निराशा में आशा की किरन जगाए रखिये,
नाउम्मीद में भी उम्मीद बनाये रखिये ,
हर रात के बाद सवेरा आता है ,
कीचड़ में भी फूल खिल जाता है ,
सम्भाले रखिये अपने सपनो की डोर को ,
हजारो में से कोई सपना सच भी हो जाता है ,..
हार भी जाओ तो कभी उम्मीद मत छोड़ो ,
हिम्मत के होंसलों को करो बुलंद ,
उम्मीद जगाकर दिल मे इंसान जीत भी जाता है ,..

©Parul (kiran)Yadav #alone_quotes 
#आशा 
#आशाएँ 
#निराशा 
#my📓my🖋️ 
#स्वलिखित 
#मेरे_अल्फाज 
#नोजोतोहिन्दी MohiTRocK F44 Niaz (Harf) Surendra Kumar Kahar hardik Mahajan Anshu writer