Nojoto: Largest Storytelling Platform

भगवान कि महिमा ...................................

भगवान कि महिमा
.....................................................................
दुआएँ भी अमीरो की ही कबूल होती है,
क्योंकि उनके पास ही महंगी अगरबतीयाँ और फूल होती है,
चादर भी वही चढा सकते है होते ही है इतनी बड़ी,
गरिबो के पास तो रुमाल भी नही होती है;

हाथ तो वो तेरे सामने सदियो से ही फैलाये है,
पर कोई पूछे तो जरा बदले मे क्या पाए है,
नंगी सड़क की बिस्तर और फटे बोरे कि चादर ,
अरे इससे अधिक तो हमने अपनी ताकत से ही कमाये है,

अमिरो ने ही माथे पर अपने चंदन लगाये है,
हर मंदिर मे घूमा तो बस अमिरो को हि पाये है,
गरिबो को देखा है बस फूटपाथ पर बैठते ,
और आज भी करते भगवान कि हाय - हाय है;

पूजारियो को भी देखा है लूटते बड़े शान से ,
दौड़ती है उनकि गाड़िया अमिरो के दान से,
पर जब नजर फूटपाथ पर लेटे उस बच्चे पे है जाती,
मंदिर मे रहने वाले कि सब हकिकत है खूल जाती;

हजार लीटर दूध खूद ही हो डकार जाते,  पर--
भूख से मरते उस बच्चे पर इतना भी रहम न खाते,
आता है जब कोई नाम हुए तेरा लेते,
बड़ी ऊचाँई से उसको खाई में हो गिरा देते;

बड़े साधन भी हो जुटा रखे गरिबो को हटाने के,
तुम्ही तो जिम्मेदार हो न भूकम्प,बाढं और सूखा लाने के,
पर जरा खबर तो लो उस सुखे मे मरता है कौन?
गरिबो के अलावा उन लहरो में और बहता है कौन?

जिस गरिब ने तेरे सामने अपना सर झूकाये हो ,
बड़ी चालाकी से उसकी गरदन पे तूने चाकू चलाये है,
दर्द भी होता नही और धड़ अलग हो जाता है,
मुझे भी तो बता  ये हूनर कहाँ से सिख के आये हो,

जालिम कत्ल भी हो कर देते और ,
इल्जाम भी न मानते,
कोर्ट,कचहरी,अदालत का झंझट भी न हो पालते,
किस तरह खूद को तूम इतने रंग में हो ढालते,

छोड़ तेरी बात से मूझको नही कोई फायदा,
वक़्त कम है और कूछ काम भी है जाय्दा ,
वैसे भी मेरी बात से ये दूनिया तो चलती नही,
इतन समझाया फिर भी कल सूबह ये जायेगी वही;
                                         ..............NILMANI #Godalwayswithu
भगवान कि महिमा
.....................................................................
दुआएँ भी अमीरो की ही कबूल होती है,
क्योंकि उनके पास ही महंगी अगरबतीयाँ और फूल होती है,
चादर भी वही चढा सकते है होते ही है इतनी बड़ी,
गरिबो के पास तो रुमाल भी नही होती है;

हाथ तो वो तेरे सामने सदियो से ही फैलाये है,
पर कोई पूछे तो जरा बदले मे क्या पाए है,
नंगी सड़क की बिस्तर और फटे बोरे कि चादर ,
अरे इससे अधिक तो हमने अपनी ताकत से ही कमाये है,

अमिरो ने ही माथे पर अपने चंदन लगाये है,
हर मंदिर मे घूमा तो बस अमिरो को हि पाये है,
गरिबो को देखा है बस फूटपाथ पर बैठते ,
और आज भी करते भगवान कि हाय - हाय है;

पूजारियो को भी देखा है लूटते बड़े शान से ,
दौड़ती है उनकि गाड़िया अमिरो के दान से,
पर जब नजर फूटपाथ पर लेटे उस बच्चे पे है जाती,
मंदिर मे रहने वाले कि सब हकिकत है खूल जाती;

हजार लीटर दूध खूद ही हो डकार जाते,  पर--
भूख से मरते उस बच्चे पर इतना भी रहम न खाते,
आता है जब कोई नाम हुए तेरा लेते,
बड़ी ऊचाँई से उसको खाई में हो गिरा देते;

बड़े साधन भी हो जुटा रखे गरिबो को हटाने के,
तुम्ही तो जिम्मेदार हो न भूकम्प,बाढं और सूखा लाने के,
पर जरा खबर तो लो उस सुखे मे मरता है कौन?
गरिबो के अलावा उन लहरो में और बहता है कौन?

जिस गरिब ने तेरे सामने अपना सर झूकाये हो ,
बड़ी चालाकी से उसकी गरदन पे तूने चाकू चलाये है,
दर्द भी होता नही और धड़ अलग हो जाता है,
मुझे भी तो बता  ये हूनर कहाँ से सिख के आये हो,

जालिम कत्ल भी हो कर देते और ,
इल्जाम भी न मानते,
कोर्ट,कचहरी,अदालत का झंझट भी न हो पालते,
किस तरह खूद को तूम इतने रंग में हो ढालते,

छोड़ तेरी बात से मूझको नही कोई फायदा,
वक़्त कम है और कूछ काम भी है जाय्दा ,
वैसे भी मेरी बात से ये दूनिया तो चलती नही,
इतन समझाया फिर भी कल सूबह ये जायेगी वही;
                                         ..............NILMANI #Godalwayswithu