Nojoto: Largest Storytelling Platform

कई बार मुलाक़ात हमारी जरूरत करवाते है कभी तकलीफ,कभ

कई बार मुलाक़ात हमारी 
जरूरत करवाते है
कभी तकलीफ,कभी दुख,
कभी अचानक,कभी टकराव से होती है
ये मुलाक़ात कभी मदद करार देती है
तो कभी हमे नुकशान में डाल देते है
ये मुलाक़ात हमेशा के लिए 
जुदा भी कर देती है या
नए रिश्तों को जन्म 
पर एक मुलाकात ऐसा भी होता है
जो दोनों अनजान होते है 
वहाँ दोनों ही चाहते है ये अनजान 
अब एक प्रिय व्यक्ति बन कर रहें।। #rzmph #rzmph38 #मुलाक़ात #bmwritingmarathon #bmmarathon2 #buddymantra #bmupsingh #rzhindi
कई बार मुलाक़ात हमारी 
जरूरत करवाते है
कभी तकलीफ,कभी दुख,
कभी अचानक,कभी टकराव से होती है
ये मुलाक़ात कभी मदद करार देती है
तो कभी हमे नुकशान में डाल देते है
ये मुलाक़ात हमेशा के लिए 
जुदा भी कर देती है या
नए रिश्तों को जन्म 
पर एक मुलाकात ऐसा भी होता है
जो दोनों अनजान होते है 
वहाँ दोनों ही चाहते है ये अनजान 
अब एक प्रिय व्यक्ति बन कर रहें।। #rzmph #rzmph38 #मुलाक़ात #bmwritingmarathon #bmmarathon2 #buddymantra #bmupsingh #rzhindi