Nojoto एक मंच जो छोटे से छोटे लेखक को अपनी लेखन प्रस्तुत करने का मौका देता है एक मंच जो लेखन प्रक्रिया को निखारता है एक मंच जो प्रत्येक लेखक को बराबरी का दर्जा देता है एक मंच जो केवल मंच नहीं अपितु एक परिवार है एक मंच जो लेखक एक-दूसरे का सहायक बनकर खड़े होते है एक मंच जो ईर्ष्या का भाव नहीं रखता है!! मेरी लेखन प्रक्रिया का एक ही मोटो है रचनाकार हो यहाँ आओ नोजोटो है! ©Saurav Das #नोजोटो #लेखन #मंच #WForWriters