Nojoto: Largest Storytelling Platform

तेरे चेहरे पर जबसे उल्फ़त का नूर आया है जागी-जागी

तेरे चेहरे पर जबसे उल्फ़त का नूर आया है 
जागी-जागी रात उलझी-उलझी साँझआई है 
🌸 
तेरे इशारे से सपनों की परियां जाग उठी है 
बनके कली कोई आँखों में झांकने आई है 
🌸
दिल को नूर से मांजकर ,आइना बनाया हूँ 
मुझे देख फूलों की बग़िया भी नाच उठी है 
🍃🌸🌱🍀🌹🌼🌻🌺🌿🌾🍃🌺 #बज़्म
तेरे चेहरे पर जबसे उल्फ़त का नूर आया है 
जागी-जागी रात उलझी-उलझी साँझआई है 
🌸 
तेरे इशारे से सपनों की परियां जाग उठी है 
बनके कली कोई आँखों में झांकने आई है 
🌸
दिल को नूर से मांजकर ,आइना बनाया हूँ 
मुझे देख फूलों की बग़िया भी नाच उठी है 
🍃🌸🌱🍀🌹🌼🌻🌺🌿🌾🍃🌺 #बज़्म