अभी तो दरिंदों ने महज नंगा नाच ही दिखाया है, अभी तो दरिंदगी की पूरी जात बाकी है, खत्म नहीं हुई है दिसंबर की वो रात, अभी तो पूरी रात बाकी है, उम्र के तराजू में न्याय को तोल दिया, तीन साल में ही उस बलात्कारी की बेड़ियों को खोल दिया, गिनती रह न्यायपालिका तेरी अभी बहुत मात बाकी है, खत्म नहीं हुई है दिसंबर की वो रात, अभी तो पूरी रात बाकी है, कर तो दिया है तुमने चार बेहैसियत दरिंदों का Encouter, मगर दौलतमंद हैसियत वाले बलात्कारियों की चलती साँसें बताती है कि पैसेवालों की नज़र में कानून की क्या औकात बाकी है, खत्म नहीं हुई है दिसंबर की वो रात, अभी तो पूरी रात बाकी है, कानून को एक बार फिर धता बता दिया, सरेआम रेप पीड़िता को जला दिया, भैया उन आरोपियों को छोड़ना मत, पूरी होनी उन्नाव की बेटी की ये आखिरी हुन्कार बाकी है, खत्म नहीं हुई है दिसंबर की वो रात, अभी तो पूरी रात बाकी है, अभी तो पूरी रात बाकी है.......... #December#justice#Anger#RepeatedSystemFailures#Respectandjusticeforwomen#SircasticSaurabh#Nojoto#NojotoHindi