Nojoto: Largest Storytelling Platform

orange string love light कुछ कसक सी कहीं तो कभी रह

orange string love light कुछ कसक सी कहीं तो कभी रह ही जाती है,
दिल सोचता कुछ है पर कहां इसकी चल पाती है।

इक काश ....सा जीवन में जब रह जाता है,
बात बेबात वो रह रहकर फिर यूं तड़पाता है।

क्यों कभी-कभी कुछ रिश्ते अधूरे रह जाते हैं,
बीच भंवर में जब अजीज़ अपने छोड़ कर जाते हैं।

यादों को तो संग रहना होता है, वो रहती हैं बरसों तलक,
क्यों नहीं भूलती कुछ खास बातें चाहकर भी बरसों तलक।

गर चाहने से सहज ही हो जाता सब कुछ जीवन में तो,
कौन समझ पाता इस ज़िन्दगी के गहरे रंगों के महत्व को।

चलो जी लें हर वो पल जो कहीं दस्तक देता है चुपके से,
रह जाएंगे नहीं तो किस्से ही बन जीवन के किसी हिस्से के।

©Sam
  #kuch kasak
samedatt2026

Sam

New Creator
streak icon26

#Kuch kasak #Poetry

216 Views