White हम शराबीयों का कोई सहारा भी नहीं है बिना शराब के अपना गुजारा भी नहीं है एक जाम पीया तों फिर पीते चले गये चढ़ गया जो नशा उसे उतारा भी नहीं है लुटा सकता हूँ सब कुछ मय की खातिर किसी और के आगे दिल हारा भी नहीं है गम हो या खुशी दोनों मे काम आती है इसके सिवा दूसरा कोई चारा भी नहीं है डूब जाते है मैखाने मे सब टूटे दिल वाले ये वो दरिया है जिसका किनारा भी नहीं है कभी कभी पीने वाले हो जाते है बीमार रोज पीने वाले का कोई खसारा भी नहीं है बोतल को सिरहाने रखकर सो लेंगे यारों घर का बिस्तर हमको गवारा भी नहीं है __🖋️🖋️महेन्दर बाबू अल्मोड़ा ©mahendra babu almora #almora #uttarakhand #pahadi मेरे शराबी भाईयों के लिए नई गजल #sharabshayri #sharabkibotal #maikhana #mahendarbabuAlmora #mahendrababualmora