Nojoto: Largest Storytelling Platform

White  हम शराबीयों का कोई सहारा भी नहीं है  बिना

White  हम शराबीयों का कोई सहारा भी नहीं है 

बिना शराब के अपना गुजारा भी नहीं है 


एक जाम पीया तों फिर पीते चले गये 

चढ़ गया जो नशा उसे उतारा भी नहीं है 


लुटा सकता हूँ सब कुछ मय की खातिर 

किसी और के आगे दिल हारा भी नहीं है 


गम हो या खुशी दोनों मे काम आती है 

इसके सिवा दूसरा कोई चारा भी नहीं है


डूब जाते है मैखाने मे सब टूटे दिल वाले 

ये वो दरिया है जिसका किनारा भी नहीं है 


कभी कभी पीने वाले हो जाते है बीमार 

रोज पीने वाले का कोई खसारा भी नहीं है 


बोतल को सिरहाने रखकर सो लेंगे यारों 

घर का बिस्तर हमको गवारा भी नहीं है 


                 __🖋️🖋️महेन्दर बाबू अल्मोड़ा

©mahendra babu almora #almora #uttarakhand #pahadi मेरे शराबी भाईयों के लिए नई गजल #sharabshayri #sharabkibotal #maikhana #mahendarbabuAlmora #mahendrababualmora
White  हम शराबीयों का कोई सहारा भी नहीं है 

बिना शराब के अपना गुजारा भी नहीं है 


एक जाम पीया तों फिर पीते चले गये 

चढ़ गया जो नशा उसे उतारा भी नहीं है 


लुटा सकता हूँ सब कुछ मय की खातिर 

किसी और के आगे दिल हारा भी नहीं है 


गम हो या खुशी दोनों मे काम आती है 

इसके सिवा दूसरा कोई चारा भी नहीं है


डूब जाते है मैखाने मे सब टूटे दिल वाले 

ये वो दरिया है जिसका किनारा भी नहीं है 


कभी कभी पीने वाले हो जाते है बीमार 

रोज पीने वाले का कोई खसारा भी नहीं है 


बोतल को सिरहाने रखकर सो लेंगे यारों 

घर का बिस्तर हमको गवारा भी नहीं है 


                 __🖋️🖋️महेन्दर बाबू अल्मोड़ा

©mahendra babu almora #almora #uttarakhand #pahadi मेरे शराबी भाईयों के लिए नई गजल #sharabshayri #sharabkibotal #maikhana #mahendarbabuAlmora #mahendrababualmora