Nojoto: Largest Storytelling Platform

जब भी तू याद आता है आँखें मेरी भर आती हैं होठों पर

जब भी तू याद आता है
आँखें मेरी भर आती हैं
होठों पर हँसी रहती है
मेरी हर साँस कहती है
बस एक तेरी ही कमी है
ये कमबख्त इश्क़ भी
क्या चीज़ है हमेशा दिल में दर्द और
आँखों में दरिया दे जाता है।। ♥️ आइए लिखते हैं #मुहावरेवालीरचना_283 

👉 आँख भर आना मुहावरे का अर्थ ---- आँसू आना 

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) 

♥️ दो लेखकों की रचनाएँ फ़ीचर होंगी।
जब भी तू याद आता है
आँखें मेरी भर आती हैं
होठों पर हँसी रहती है
मेरी हर साँस कहती है
बस एक तेरी ही कमी है
ये कमबख्त इश्क़ भी
क्या चीज़ है हमेशा दिल में दर्द और
आँखों में दरिया दे जाता है।। ♥️ आइए लिखते हैं #मुहावरेवालीरचना_283 

👉 आँख भर आना मुहावरे का अर्थ ---- आँसू आना 

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) 

♥️ दो लेखकों की रचनाएँ फ़ीचर होंगी।