जब भी तू याद आता है आँखें मेरी भर आती हैं होठों पर हँसी रहती है मेरी हर साँस कहती है बस एक तेरी ही कमी है ये कमबख्त इश्क़ भी क्या चीज़ है हमेशा दिल में दर्द और आँखों में दरिया दे जाता है।। ♥️ आइए लिखते हैं #मुहावरेवालीरचना_283 👉 आँख भर आना मुहावरे का अर्थ ---- आँसू आना ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ दो लेखकों की रचनाएँ फ़ीचर होंगी।