Nojoto: Largest Storytelling Platform

बहुत हो गई बाते, आज कुछ नया करते हैं। आज हम उनके च

बहुत हो गई बाते, आज कुछ नया करते हैं।
आज हम उनके चहरे को लिखते हैं ।।
बैसे शब्दो में कह जाए,उससे कहीं ज्यादा खूबसूरत है बो।
फिर भी एक झलक हम उनके चहरे की लिखते हैं ।।
लंबे काले बाल हैं उनके,जो बादल से दिखते है।
आती जो लटे खिसक के आंखों तक, नागिन सी लगती है।।
बो चमकदार आंखे।
जैसे बिजली आंखों में समायी हो।।
कोमल मुलायम गाल ।
जो,मखमल से लगते है।।
जब बात आए खूबसूरती की ।
तो ओठ कैसे छोड़ दे ।।
वो हल्का गुलाबी रंग ,और उनपर हल्की सी मुस्कान।
हाय! कोई पत्थर दिल ही होगा जो पिघल न जाए।।

©Tarkeshav Sharma
  #Love #aasiqi #ishq #duniya #Prem #true_love