Nojoto: Largest Storytelling Platform

चौदह को चालीस सी०आर०पी०एफ० जवान ने दिया बलिदान ! न

चौदह को चालीस सी०आर०पी०एफ० जवान ने दिया बलिदान !
न्यू आदर्श ताइक्वांडो खिलाड़ी करते हैं उनको सलाम !!
हमारे खिलाड़ी भी आपकी तरह बनना चाहते हैं जवान !
आप की गौरव गाथा सुन वह होते हैं बलवान !!
आपके माता-पिता थे बहुत ही धनवान !
जो पाया आपके जैसा पुत्र महान !!
आपके पूरे परिवार को रविकेश करता है कोटि कोटि प्रणाम🙏 !!







फरवरी 2019 को, जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारतीय सुरक्षा कर्मियों को ले जाने वाले सी०आर०पी०एफ० के वाहनों के काफिले पर आत्मघाती हमला हुआ, जिसमें 40 भारतीय सुरक्षा कर्मियों की जान गयी थी। यह हमला जम्मू और कश्मीर के पुलवामा ज़िले के अवन्तिपोरा के निकट लेथपोरा इलाके में हुआ था।

©Ravikesh Kumar Singh
  #रविकेश करता है कोटि कोटि प्रणाम

#रविकेश करता है कोटि कोटि प्रणाम #कविता

776 Views