Nojoto: Largest Storytelling Platform

प्रिये माँ और पापा प्रिये मां और पापा आप जो न हो

प्रिये माँ और पापा  प्रिये  मां और पापा
आप जो न होते
तो
इस खूबसूरत दुनिया
को में कभी नहीं देख पाती
आप का प्यार पाने के बाद
मालूम ही नहीं था की
ये दुनिया इतनी
👹जालिम भी हो सकती हे।
मां और पापा 
आप थे तो सारी दुनिया खूबसूरत
लगती थी😀
अब 
आप जब इस दुनिया में
नही तो आज यही दुनिया
मुझे खाने को दौड़ती हे 😭
  पापा 
आप जब थे तो परिवार
में 
चाचा चाची, दादा दादी, बुवा,
सब मेरा ख्याल रखते थे आज आप
नही हे तो में सबके लिए बोझ बन
गई हूं 😭

मां
जब आप थे तो 
नाना नानी, मामा मामी, मौसी
सब मुझे आप की तरह
प्यार करते थे,
अब आप नही हे तो
सभी का प्यार का कुंवा खाली
सा हो गया हे, 
मां पापा हे तो हमारी
दुनिया खूबसूरत और
रणबेरंगी ख्वाबों सजाते है।
हमारी जिंदगी में मां और पापा का
होना बहुत जरूरी हे।।
उनकी आखों में कभी
आपकी वजे से अश्रु ना आने पाए
खयाल रखना अपने 
🙏मां और पापा का🙏
🙏आप की अपनी अनिता 🙏

©Anita Prajapati10 #माओरपापा

#ParentsDay2021
प्रिये माँ और पापा  प्रिये  मां और पापा
आप जो न होते
तो
इस खूबसूरत दुनिया
को में कभी नहीं देख पाती
आप का प्यार पाने के बाद
मालूम ही नहीं था की
ये दुनिया इतनी
👹जालिम भी हो सकती हे।
मां और पापा 
आप थे तो सारी दुनिया खूबसूरत
लगती थी😀
अब 
आप जब इस दुनिया में
नही तो आज यही दुनिया
मुझे खाने को दौड़ती हे 😭
  पापा 
आप जब थे तो परिवार
में 
चाचा चाची, दादा दादी, बुवा,
सब मेरा ख्याल रखते थे आज आप
नही हे तो में सबके लिए बोझ बन
गई हूं 😭

मां
जब आप थे तो 
नाना नानी, मामा मामी, मौसी
सब मुझे आप की तरह
प्यार करते थे,
अब आप नही हे तो
सभी का प्यार का कुंवा खाली
सा हो गया हे, 
मां पापा हे तो हमारी
दुनिया खूबसूरत और
रणबेरंगी ख्वाबों सजाते है।
हमारी जिंदगी में मां और पापा का
होना बहुत जरूरी हे।।
उनकी आखों में कभी
आपकी वजे से अश्रु ना आने पाए
खयाल रखना अपने 
🙏मां और पापा का🙏
🙏आप की अपनी अनिता 🙏

©Anita Prajapati10 #माओरपापा

#ParentsDay2021