एक दिन मेरे लिये भी चमचमाती लाइट होगी एक दिन मैं भी खिलखिलौगी उस लाइट के नीचे दिन उल्फ़त मोहब्बत की नहीं उस दिन उल्फ़त मेरे कमाए पैसो से मेरे बड़े से घर की होगी सपने ज़रा बड़े देखे हैं मैंने चादर कम हैं लेकीन पैर ज्यादा फेहलाना सीखा हैं मैंने हालात ही तो बुरे हैं मेरे जनाब वक़्त के साथ हालत भी बदल जायेगे #NojotoQuote