White उसे किस तरह प्यार करू मैं उसके तलवों में जान रखू मैं ठंडे जमे पानी में हाथ रखूं मैं खिड़की से आती हवा में महसूस करु मैं दुखता है दिल फिर पहाड़ों का रुख करू मैं दिन में सोकर रात को शायरी करू मैं हर दफा एक सा गुनाह करू मैं फिर सब ठीक करने की शर्त रखूं मैं बिलखती यादों में उसकी बात करु मैं रोते हुए भी दिल को संभाल रखूं मैं उसे किस तरह प्यार करू मैं ©Fit Shayar #summer_vacation