Nojoto: Largest Storytelling Platform

काश कुछ पल के लिए कुछ ऐसा हो जाए... ये चारों ओर

काश कुछ पल के लिए कुछ ऐसा हो जाए... 
ये  चारों ओर का वातावरण शांत हो जाए... 
 हर तरफ खुशहाली छा जाए... 
 प्रेम सबके हृदय में समा जाए... 
दुखों के बादल छट जाए... 
मुस्कुराहट सब में बट जाए... 
नफरत दिलों से मिट जाए... 
प्रेम रूपी सागर में सभी सिमट जाए... 
 गरीबी का कोई नामोनिशान न रह जाए... 
अमीरों को अपनी अमीरी का  गुमान ना रह जाए... 
भेदभाव का रिवाज खत्म हो जाए... 
 इंसानियत का पाठ सभी पढ़ जाए... 
कहीं कोई रावण ना रह जाए... 
काश कुछ पल के लिए कुछ ऐसा हो जाए... 
ये  चारों ओर का वातावरण शांत हो जाए... 
-काजल #Hindi #Poetry #Nature #think #Nojoto #daily 

#Bestfriendsday
काश कुछ पल के लिए कुछ ऐसा हो जाए... 
ये  चारों ओर का वातावरण शांत हो जाए... 
 हर तरफ खुशहाली छा जाए... 
 प्रेम सबके हृदय में समा जाए... 
दुखों के बादल छट जाए... 
मुस्कुराहट सब में बट जाए... 
नफरत दिलों से मिट जाए... 
प्रेम रूपी सागर में सभी सिमट जाए... 
 गरीबी का कोई नामोनिशान न रह जाए... 
अमीरों को अपनी अमीरी का  गुमान ना रह जाए... 
भेदभाव का रिवाज खत्म हो जाए... 
 इंसानियत का पाठ सभी पढ़ जाए... 
कहीं कोई रावण ना रह जाए... 
काश कुछ पल के लिए कुछ ऐसा हो जाए... 
ये  चारों ओर का वातावरण शांत हो जाए... 
-काजल #Hindi #Poetry #Nature #think #Nojoto #daily 

#Bestfriendsday