Nojoto: Largest Storytelling Platform

कुछ तुझ पे उधार है कुछ मुझपे उधार है ज़िंदगी की कु

कुछ तुझ पे उधार है
कुछ मुझपे उधार है
ज़िंदगी की कुछ मीठी यादें
दोस्तों की कर्ज़दार हैं

बड़ी मंहगी है यहाँ शख्सियतें
बड़े उलझे यहाँ सब किरदार हैं
उस पार दोस्त खड़े हैं
बीच में ज़िंदगी की मझधार है

यूँ तो ज़िंदगी में भीड़ बहुत है
और जीने की तरकीबें बेशुमार हैं
फिर भी जीवन में कोई कमी है
शायद पुराने दोस्तों की दरकार है

इश्क़ का पता नहीं है
पर दोस्ती एक पतवार है
अगर ज़िंदगी अंधेरों की गहरी सुरंग है
तो दोस्त रोशनी की दरार है... 
©trehan abhishek








 #दोस्ती #friendshipday #management #yqdidi #yqaestheticthoughts #yqrestzone
कुछ तुझ पे उधार है
कुछ मुझपे उधार है
ज़िंदगी की कुछ मीठी यादें
दोस्तों की कर्ज़दार हैं

बड़ी मंहगी है यहाँ शख्सियतें
बड़े उलझे यहाँ सब किरदार हैं
उस पार दोस्त खड़े हैं
बीच में ज़िंदगी की मझधार है

यूँ तो ज़िंदगी में भीड़ बहुत है
और जीने की तरकीबें बेशुमार हैं
फिर भी जीवन में कोई कमी है
शायद पुराने दोस्तों की दरकार है

इश्क़ का पता नहीं है
पर दोस्ती एक पतवार है
अगर ज़िंदगी अंधेरों की गहरी सुरंग है
तो दोस्त रोशनी की दरार है... 
©trehan abhishek








 #दोस्ती #friendshipday #management #yqdidi #yqaestheticthoughts #yqrestzone