Nojoto: Largest Storytelling Platform

ना मैं किसी को जानती, ना कोई मुझे जानता, फिर भी एक

ना मैं किसी को जानती,
ना कोई मुझे जानता,
फिर भी एक दूजे की कहानी में,
यहां सबको अपना अक्स नज़र आता।

लिख दिया हो किसी ने,
जैसे मेरी ही कहानी को,
हर कहानी को पढ़ने के बाद,
दिल ये मेरा मुझको बतलाता।

मेरे इर्द गिर्द क्या हो रहा,
लगता सबको सब पता,
किसी से कुछ न कहा,
पर मालूम सबको सब हुआ।

©Ruchi Jha
  #feeling_loved #NojotoFamily #nojotofriends #hindi_poetry #hindi  Niaz (Harf) vineetapanchal The Unstoppable thoughts Dr Anoop Ravi Ranjan Kumar Kausik