Nojoto: Largest Storytelling Platform

जब कुछ नए नियम -कानून हमें चालान पर दिखे तो "खड़े

जब कुछ नए नियम -कानून हमें चालान पर दिखे
तो "खड़े बाल" वाले भी, हेलमेट की दुकान पर दिखे
जब से खबर मिली है, चौराहे पर कैमरे की
आवारा भी सारे, Zebra के निशान पर दिखे

पहले बढ़ता तेल का दाम ही मुद्दा था, अब मुद्दा बदल रहा है
और बदलना चाहते हो देश को, अभी तो बहुत कुछ चर्चे में चल रहा है

नए नए हेलमेट, नए तौर -तरीक़े आरहे हैं
बेल्ट पहले से ही T-Shirt पर छपे अारहे हैं
कुछ लोग चौराहे पर भी हेलमेट ले कर खड़े हैं
बताते हैं कि हेलमेट के अच्छे खासे किराए आरहें हैं
लोग भी एक से एक किस्से कहानी सुना रहे हैं
कुछ आप बीती बता रहे हैं तो कुछ जोक्स ही फैला रहे हैं
कुछ लोग घर पर भी बार बार paper चेक कर रहे हैं
कुछ लोग मेट्रो -बस से ही आ जा रहे हैं
Taxi वाले बिना बात किराया बड़ा रहे हैं
Auto Rishshaw भी पहले से दुगना कमा रहे हैं
जो लोग ट्रैफिक पुलिस से बच जा रहे हैं
घर पहुंच कर वो भी मिठाईयां खा रहे हैं

काम ट्रैफिक पुलिस का भी कम हो गया है,
चालान तो अब कैमरे से ही काटे जा रहे हैं
E-Challan पर चालान के साथ तस्वीर भी दिख रही हैं
लोग चालान भरते वक़्त गलती भी देख पा रहे हैं

इस नियम के कई फायदे भी दिख रहे हैं
जान भी बच रही है, लोग भी तरीक़े से गाड़ी चला रहे हैं
ट्रैफिक के नियम भी खुल कर सामने आ रहे हैं
लोग बच्चो को गाड़ी से पहले नियम सीखा रहे हैं

फिर अगर सही है हो, तो डरना कैसा
और अगर गलत ही हो, तो लड़ना कैसा #trafficrule
जब कुछ नए नियम -कानून हमें चालान पर दिखे
तो "खड़े बाल" वाले भी, हेलमेट की दुकान पर दिखे
जब से खबर मिली है, चौराहे पर कैमरे की
आवारा भी सारे, Zebra के निशान पर दिखे

पहले बढ़ता तेल का दाम ही मुद्दा था, अब मुद्दा बदल रहा है
और बदलना चाहते हो देश को, अभी तो बहुत कुछ चर्चे में चल रहा है

नए नए हेलमेट, नए तौर -तरीक़े आरहे हैं
बेल्ट पहले से ही T-Shirt पर छपे अारहे हैं
कुछ लोग चौराहे पर भी हेलमेट ले कर खड़े हैं
बताते हैं कि हेलमेट के अच्छे खासे किराए आरहें हैं
लोग भी एक से एक किस्से कहानी सुना रहे हैं
कुछ आप बीती बता रहे हैं तो कुछ जोक्स ही फैला रहे हैं
कुछ लोग घर पर भी बार बार paper चेक कर रहे हैं
कुछ लोग मेट्रो -बस से ही आ जा रहे हैं
Taxi वाले बिना बात किराया बड़ा रहे हैं
Auto Rishshaw भी पहले से दुगना कमा रहे हैं
जो लोग ट्रैफिक पुलिस से बच जा रहे हैं
घर पहुंच कर वो भी मिठाईयां खा रहे हैं

काम ट्रैफिक पुलिस का भी कम हो गया है,
चालान तो अब कैमरे से ही काटे जा रहे हैं
E-Challan पर चालान के साथ तस्वीर भी दिख रही हैं
लोग चालान भरते वक़्त गलती भी देख पा रहे हैं

इस नियम के कई फायदे भी दिख रहे हैं
जान भी बच रही है, लोग भी तरीक़े से गाड़ी चला रहे हैं
ट्रैफिक के नियम भी खुल कर सामने आ रहे हैं
लोग बच्चो को गाड़ी से पहले नियम सीखा रहे हैं

फिर अगर सही है हो, तो डरना कैसा
और अगर गलत ही हो, तो लड़ना कैसा #trafficrule