Nojoto: Largest Storytelling Platform

जिसकी राते मेरे बिना होती ना थी जो मुझे ई लव यू

जिसकी राते मेरे बिना होती  ना थी 
जो मुझे ई लव यू बोले बिना सोती ना थी 

जो मुझसे कुछ भी छुपा के रह नही पाती थी जो मेरे खिलाफ कोई भी तोहिम सह नही पाती थी 

जो दिन शुरू मेरी मुस्कान से खत्म मुझ पे करती थी

 जो मेरे लिए हर रोज जीती थी मेरे लिए हर रोज मरती थी 
 वो देखो आज किसी और की हो गयी है 
 
और देखो उसके किसी और के हो जाने से मैं रोक लगा ना 
सका 

तुझे पा तो लिया था मैंने पर तुझे अपना बना ना सका


पर जब तू साथ थी सोचा था तू अलग है सबसे

 ये गलत फैमि पाल रखी थी कबसे 
 
पर तू भी वैसी ही निकली 

 दिल तोड़ के चली गयी बीच रास्ते मैं मेरा 
 
हाँथ छोड़ के चली गयी 

पर जाने वाले को कोन रोक सकता है ।

हाथो मैं तो तू आ गयी थी मेरे पर तुझे मैं इन लकीरो मे लिखवा ना सका  

तुझे पा तो लिया था मैंने पर तुझे अपना बना ना सका

 तेरी याद ना आये इस लिए तुझे हर जगह से ब्लॉक कर दिया था 
 
वो दरवाजा जो ले जाता था हमें उन मीठे लम्हो पे उसे लॉक कर दिया

 इस दरवाजे को कोसिस की काफी लोगो नै खोलने की
 
 पर हम नै इसकी चाबी किसी को ना दी 
 
क्योकि तुम नै भी नहीं हम नै भी नहीं श्याद तुम्हारी सारी सहेलियों नै हमारे साथ बेफ्वाई की  

दिल मैं जलती रही एक आग तेरे जाने के बाद
 लोग काफी आये पर इस आग को कोई भुजा ना सका 
 
तुझे पा तो लिया था मैंने पर तुझे अपना बना ना सका #NojotoQuote तुझे मै अपना बना ना सका
#pyaar #dokha #tutadil #shyaar
जिसकी राते मेरे बिना होती  ना थी 
जो मुझे ई लव यू बोले बिना सोती ना थी 

जो मुझसे कुछ भी छुपा के रह नही पाती थी जो मेरे खिलाफ कोई भी तोहिम सह नही पाती थी 

जो दिन शुरू मेरी मुस्कान से खत्म मुझ पे करती थी

 जो मेरे लिए हर रोज जीती थी मेरे लिए हर रोज मरती थी 
 वो देखो आज किसी और की हो गयी है 
 
और देखो उसके किसी और के हो जाने से मैं रोक लगा ना 
सका 

तुझे पा तो लिया था मैंने पर तुझे अपना बना ना सका


पर जब तू साथ थी सोचा था तू अलग है सबसे

 ये गलत फैमि पाल रखी थी कबसे 
 
पर तू भी वैसी ही निकली 

 दिल तोड़ के चली गयी बीच रास्ते मैं मेरा 
 
हाँथ छोड़ के चली गयी 

पर जाने वाले को कोन रोक सकता है ।

हाथो मैं तो तू आ गयी थी मेरे पर तुझे मैं इन लकीरो मे लिखवा ना सका  

तुझे पा तो लिया था मैंने पर तुझे अपना बना ना सका

 तेरी याद ना आये इस लिए तुझे हर जगह से ब्लॉक कर दिया था 
 
वो दरवाजा जो ले जाता था हमें उन मीठे लम्हो पे उसे लॉक कर दिया

 इस दरवाजे को कोसिस की काफी लोगो नै खोलने की
 
 पर हम नै इसकी चाबी किसी को ना दी 
 
क्योकि तुम नै भी नहीं हम नै भी नहीं श्याद तुम्हारी सारी सहेलियों नै हमारे साथ बेफ्वाई की  

दिल मैं जलती रही एक आग तेरे जाने के बाद
 लोग काफी आये पर इस आग को कोई भुजा ना सका 
 
तुझे पा तो लिया था मैंने पर तुझे अपना बना ना सका #NojotoQuote तुझे मै अपना बना ना सका
#pyaar #dokha #tutadil #shyaar
himipanchal0673

Himi Panchal

New Creator