Nojoto: Largest Storytelling Platform

पाकीज़ा इश्क़ जिनसे निभा लिया, समझो ख़ुदा को उसने पा

 पाकीज़ा इश्क़ जिनसे निभा लिया,
समझो ख़ुदा को उसने पा लिया..!

मंदिर मस्जिद और गिरज़ाघर,
न जाकर भी जा लिया..!

भक्तिमय होकर जैसे,
शक्तिमय ख़ुद को बना लिया..!

इश्क़ मोहब्बत की श्रृंखला में,
प्रथम स्थान यूँ पा लिया..!

ग़म के मकाँ से निकल कर,
खुशियों का महल सजा लिया..!

अनुभूति सुख की चरम पर,
जीवन को स्वर्ग बना लिया..!

©SHIVA KANT
  #pakizaishq