Nojoto: Largest Storytelling Platform

सफर-ए-इश्क में यूँ इस तरह तुम्हारा हताश होना अच्छ

सफर-ए-इश्क में 
यूँ इस तरह तुम्हारा हताश होना अच्छा नहीं ।। 

हमारी मुहब्बत भी 
ये धरती और आकाश की तरह ही है 
एक-दूसरे का कोई वजूद नही एक-दूसरे के बिना ।। 

धरती और आकाश 
मिलते हैं दोनों एक-दूसरे से जिस छोर पर ,, 
मेरा तुम्हारा भी मिलना होगा उसी छोर पर।। 

वहाँ तब हमारे दरमियाँ  
 नहीं आयेगी असमानताओं की ये खाइयाँ ।।

©Alfaj_E_Chand(Moon) 
  #nojotoofficial 
#nojotohindi 
#nojotopoetry 
#hindi_poetry 
#Artikri 
#lovequotes 
#lovepoetry 
#LoveDose