Nojoto: Largest Storytelling Platform

मैं अक्सर सबको अपना मान लेती हूँ, और ऐसी ग़लती मैं

मैं अक्सर सबको अपना मान लेती हूँ, 
और ऐसी ग़लती मैं बार बार कर देती हूँ।
लोगों से कुछ ज़्यादा ही उम्मीदें रख लेती हूँ,
और जब वो उम्मीद टूटते हैं तो मैं खुद भी टूट जाती हूँ।
पहले तो समझ नहीं आया परेशानी है कहाँ
जब जानने की कोशिश की तो पता चला
इसकी गुनाहगार भी मैं खुद ही हूँ
क्योंकि मैं बहुत जल्दी ही सबको अपना मान लेती हूँ।
मैं और मेरे जैसे कुछ लोग यहाँ ग़ैरों को अपना बनाने की गलतियां कर रहे है, और दूसरी तरफ़ मेरे अपने ही मुझसे गैर होते जा रहे है।
एक वक़्त था जब मैं भी गुनगुनाती फिरती थी, बाकी सब तो सपने होते है, अपने तो बस अपने होते है। फिर वक्त बदला, और अपनो का प्यार मिल पाना ही सपना सा लगने लगा है । 
अब बस एक ही दुआ है कि ये वक्त भी बदले और अपनो का प्यार पाने का जो सपना हो सके।

©Shital Kumari
  #Hope #Love #Family #Life #story #Trending #viral #Nojoto #Hindi #nojotohindi