#OpenPoetry सच बताना मेरी बातों को याद करते भी हो या नहीं, मेरी यादों में यूं छुप छुप कर आहें भरते हो या नहीं, क्या भुला पाए हो मेरी बातों को, मेरी मुलाकातों को, निकाल पाए हो अपने दिल से मेरे लिए जज्बातों को, कहा था ना यूं हमें भूल जाना आसान ना होगा, हमारे रिश्ते से यूं ही छूट जाना,आसान ना होगा, आज भी हम वैसे ही हैं जैसा छोड़ कर गए थे, बिखरे हैं आज भी वो ख्वाब,जो तुम तोड़ गए थे, मेरे बारे सोच तुम भी कर सुबह से शाम करते हो या नहीं, सच बताना ऐ हमसफ़र, मेरी बातें याद करते हो या नहीं। :—🙄✍️@my_pen_my_strength✍️🙄—: लोगों से पूछ कर देखें, क्या जवाब मिलता है? #सचबताना #hindi #tales #my_pen_my_strength #love #missme #love #hindishayari #nojotohindi