Nojoto: Largest Storytelling Platform

हाथ मे लाठी ले दूर तक पैदल चल आता है वो उम्र साठ

हाथ मे लाठी ले दूर तक पैदल चल आता है वो
उम्र साठ के भी पार पर बहुत वज़्न उठाता है वो।

मुस्कुराहट उसके चेहरे पर हर वक़्त दिख जाएगी
ज़िन्दगी से हताश लोगो को आईना दिखाता है वो।

जब भी कोई मजबुर कह दिलासा देने लगता उसे
खुश हूँ मैं मेरे काम से, उनको उत्तर दे आता है वो।

थक जाते जिस उम्र में कई लोग उसे बोझ मानकर
अपने अधूरे सपनो को पूरा करता दिख जाता है वो।

किस्मत बदलेगी उसकी एक दिन ये यकीन है उसे
इंतज़ार न कर, अपने कर्म का पहिया चलाता है वो।
 #nojoto #wo #sikh #rahgir
हाथ मे लाठी ले दूर तक पैदल चल आता है वो
उम्र साठ के भी पार पर बहुत वज़्न उठाता है वो।

मुस्कुराहट उसके चेहरे पर हर वक़्त दिख जाएगी
ज़िन्दगी से हताश लोगो को आईना दिखाता है वो।

जब भी कोई मजबुर कह दिलासा देने लगता उसे
खुश हूँ मैं मेरे काम से, उनको उत्तर दे आता है वो।

थक जाते जिस उम्र में कई लोग उसे बोझ मानकर
अपने अधूरे सपनो को पूरा करता दिख जाता है वो।

किस्मत बदलेगी उसकी एक दिन ये यकीन है उसे
इंतज़ार न कर, अपने कर्म का पहिया चलाता है वो।
 #nojoto #wo #sikh #rahgir
aksingh0714

AK Singh

New Creator