Nojoto: Largest Storytelling Platform

बांट दिया है इंसानों को , धर्म के ठेकेदारों ने , द

बांट दिया है इंसानों को ,
धर्म के ठेकेदारों ने ,
देख के अनशन चुप्पी कैसी,
मोड़ लिया क्यों मुख सरकारों ने ,
होते घिनौने अपराधों से,
जो मान बने तिरंगे का ,
उसकी आंखों में पानी क्यू ,
आपकी आंखे कब खुलेगी ,
जंतर मंतर देखो बन गए ,
 कुश्ती की बाहर पारी क्यूं,
गर्व कराया जिसने तुमको,
 बहा कर खून पसीना अपना ,
 आज क्यूं लग रही तुमको,
 उनकी यह अनुशासनहीनता है,
 क्यू नही दिखा जो हो रहा दुर्व्यवहार भी,
 असहनिय बेरुखा सा है 
आज सर झुकाए बैठी है  ,
कैसी ये तेरी  क्रीड़ा है ,
नहीं सुनाई देती क्या तुमको,
गुहार उनके न्याय की,
क्यू मोन होकर बैठे हो,
सरकारी आवास में ,
इनको भी मिले जवाब इनका,
जिसके है हकदार ये ,
अपराधी को सजा मिले ,
करदो अब तो न्याय ये ...

©Monika Dhangar(RaahiKeAlfaaz) #protesting#wrestlers#support#justice#dharmkethhekedar#raahikealfaaz#new#poetry#guhar

#Colors
बांट दिया है इंसानों को ,
धर्म के ठेकेदारों ने ,
देख के अनशन चुप्पी कैसी,
मोड़ लिया क्यों मुख सरकारों ने ,
होते घिनौने अपराधों से,
जो मान बने तिरंगे का ,
उसकी आंखों में पानी क्यू ,
आपकी आंखे कब खुलेगी ,
जंतर मंतर देखो बन गए ,
 कुश्ती की बाहर पारी क्यूं,
गर्व कराया जिसने तुमको,
 बहा कर खून पसीना अपना ,
 आज क्यूं लग रही तुमको,
 उनकी यह अनुशासनहीनता है,
 क्यू नही दिखा जो हो रहा दुर्व्यवहार भी,
 असहनिय बेरुखा सा है 
आज सर झुकाए बैठी है  ,
कैसी ये तेरी  क्रीड़ा है ,
नहीं सुनाई देती क्या तुमको,
गुहार उनके न्याय की,
क्यू मोन होकर बैठे हो,
सरकारी आवास में ,
इनको भी मिले जवाब इनका,
जिसके है हकदार ये ,
अपराधी को सजा मिले ,
करदो अब तो न्याय ये ...

©Monika Dhangar(RaahiKeAlfaaz) #protesting#wrestlers#support#justice#dharmkethhekedar#raahikealfaaz#new#poetry#guhar

#Colors