अल्फ़ाज़ कौनसे अल्फ़ाज कहें तुम से? मन की व्यथा दिल के दुखड़े, या प्रेम प्रसंग वाले अल्फ़ाज कहें तुम से। बचपन की यादें जवानी की बातें, या बुढ़ापे के दुखड़े वाले अल्फ़ाज कहें तुम से। तकलीफों के निराशाओं के, या खुशियों वाले अल्फ़ाज कहें तुम से। लाचारी के जीवन की बेबसी के, या शोहरत वाले अल्फ़ाज कहें तुम से। खाली हाथ आने के खाली हाथ जाने के, या ज़िन्दगीभर जोड़ने वाले अल्फ़ाज कहें तुम से। #अल्फ़ाज #कविता #tmasweb #poetry