दीन दुखियों गरीब असहाय को देख जी भर आता है जब दो वक्त की रोटी उन्हें नसीब में नहीं होता है कोई खाते खाते मोटे होकर मरने के कगार पर पहुंँच जाता है और कोई बिन खाए एक निवाला भी भूखे पेट सो जाता है भूख की आग में तड़पते गरीब बच्चे देख मन दुखी हो जाता है मन में यही ठान इनके खाने के लिए अपना जीवन अब लगाना है ♥️ आइए लिखते हैं #मुहावरेवालीरचना_475 👉 जी भर आना मुहावरे का अर्थ - दया आना ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ लिखने के बाद यहाँ Done काॅमेंट करें।