Nojoto: Largest Storytelling Platform

जिस दिन पहुंचेगी खबर तेरी शादी कि ,ना जाने क्या बी

जिस दिन पहुंचेगी खबर तेरी शादी कि ,ना जाने क्या बीतेगी हम पर।
शुरुआत होगी जिस दिन,तेरी ब्याह की खरीदारी,
उस दिन मैं भी खरीदूँगी कफ़न, अपने प्रेम की वफादारी कि । 
जिस दिन लगेगी ,अखोटे हल्दी कि  लेप तेरे बदन पर,
उस दिन , नोच फेकूंगी तेरे छुअन को अपने जिस्म से ।
बजेंगे बेंड बाजे जिस दिन तेरे द्वारे पे,उस दिन बंद कमरे मे मेरी चीखे  सुनेंगी. ये बेजान दीवारे।
कटेंगे  बांस जिस दिन तेरे मंडप के  छाँव के  लिए,गाए जाएंगे   गीत तेरी आनेवली खुशियों के    लिए,।
उस दिन मेरे यंहा भी लाए  जाएंगे बांस मेरी अर्थी के  सजावट के  लिए,मनाये जाएंगे मातम, रोवन- पिटन से,ये पल भी होंगे तेरे खुशियों  के  हिस्से।
जब तुम भरोगे मांग किसी और के, उस दिन मेरे शरीर को आंसुओ से धोए  जाएंगे,।
जब तुम लेकर लौटोगे अपनी पत्नि को,उसी सुबह मेरे घर से मेरी जनाजा  निकाले  जाएंगे,,
🖤मुक्म्म्ल होगी मेरी मुहब्बत की कहानी ,याद रहेगी हर किसी को जुबानी ,प्रेम स्वार्थ नहीं 🖤🙏



PRIYA ... ..khud se anjani .

©Priya Verma
  किसी के  अंदर प्रेम को पैदा किया  जा
सकता है,परन्तु लोभ को खत्म नहीं  किया जा सकता,,
priyaverma6249

Priya Verma

Bronze Star
New Creator

किसी के अंदर प्रेम को पैदा किया जा सकता है,परन्तु लोभ को खत्म नहीं किया जा सकता,, #ज़िन्दगी

270 Views