Nojoto: Largest Storytelling Platform

यादें उसकी,, मेरी आंखों तक रही दिल में ना उतर पाई।

यादें उसकी,, मेरी आंखों तक रही
दिल में ना उतर पाई।
आज बस इक सवाल है..
क्या वो मोहब्बत थी??
असल ज़िन्दगी में जो तब्दील ना हो पाई।
Relationship status शायद बदल गया था उनका,
कोई बात नहीं कल फिर से बदल जाएगा।
उनके चेहरे पर लगा वो मोहब्बत का इक नकाब था,
उनके dp की तरह कल फिर से इक नया नकाब लग जाएगा। 
हम तो बस इक रोज़ के status बन पाए उनका
उनका password तो कोई और ही बन जाएगा
किस्मत नहीं तेरी नियत खराब थी
पता था हमें बीच सफ़र में तू हाथ छोड़ जाएगा
जिस्म छलनी हुआ, रूह को हम बचा गए
उसके दिए हर ज़ख्म को हम
#love_hurts कहते टाल गए। #modern_love #chalbenikal #humkabseekhenge
यादें उसकी,, मेरी आंखों तक रही
दिल में ना उतर पाई।
आज बस इक सवाल है..
क्या वो मोहब्बत थी??
असल ज़िन्दगी में जो तब्दील ना हो पाई।
Relationship status शायद बदल गया था उनका,
कोई बात नहीं कल फिर से बदल जाएगा।
उनके चेहरे पर लगा वो मोहब्बत का इक नकाब था,
उनके dp की तरह कल फिर से इक नया नकाब लग जाएगा। 
हम तो बस इक रोज़ के status बन पाए उनका
उनका password तो कोई और ही बन जाएगा
किस्मत नहीं तेरी नियत खराब थी
पता था हमें बीच सफ़र में तू हाथ छोड़ जाएगा
जिस्म छलनी हुआ, रूह को हम बचा गए
उसके दिए हर ज़ख्म को हम
#love_hurts कहते टाल गए। #modern_love #chalbenikal #humkabseekhenge
akash4957200351167

Akash

New Creator