उससे मिलना हो अगली सुबह तो फिर कहा रात सोती है। पसंदीदा औरत में कोई तो बात होती है। लाख दफा मिल चुके मगर पहली बार सा लगता है। बेहद खास इस दिल के लिए उससे हर मुलाकात होती है। ©Aviraaz creations #Love शेरो शायरी लव शायरी हिंदी में शायरी हिंदी शायरी attitude udass Afzal khan 'दर्द भरी शायरी'