Nojoto: Largest Storytelling Platform

**मां बाप क मरता ही पियर में सबका खोटा होग्या, बहण

**मां बाप क मरता ही पियर में सबका खोटा होग्या,
बहण बेटी न देबा खातिर सबका टोटा होग्या।
*तीज त्यौहार न काई बुलासी और दो बेस काई देसी *बहणा न अब तो वा मान सम्मान भी गंवायो है।
**कद् बुलायो तो कद् भुलायो लुगाई का बहकाबा म,
*मां बाप क मरबा की बाठही काई छी सगला न,
**अब बहणा सबकी आंख्या का भाटा होग्या।
*ना आऊं अब तो भाई भौजाई आज मां बाप की साथ म सगली बहणा का भी पहला त्योहार होग्या।
**लोक लिहाज निभातीं रहगी बहणा और भाई भौजाई क सैर सपाटा होग्या।*

©Chandrawati Murlidhar Gaur Sharma
  कैप्शनमें पढ़े 🙏🙏 मुझे नहीं पता किस किस को यह भाषा आती हैं। पर मैने अपनीसरल भाषामें जोहमघरमेबोलतेहैं उसभाषामेंउनबेटियों औरबहनोंकादर्दलिखाहैं जोअपने मातापिताकेजानेंकेबाद उनकेसाथ व्यवहार होताहैं। हमभींउन तितलियोंKजैसीहीहैं जोउड़नातोचाहतीहैं पर पंखकाटलिएजातेहैं #titliyan

कैप्शनमें पढ़े 🙏🙏 मुझे नहीं पता किस किस को यह भाषा आती हैं। पर मैने अपनीसरल भाषामें जोहमघरमेबोलतेहैं उसभाषामेंउनबेटियों औरबहनोंकादर्दलिखाहैं जोअपने मातापिताकेजानेंकेबाद उनकेसाथ व्यवहार होताहैं। हमभींउन तितलियोंKजैसीहीहैं जोउड़नातोचाहतीहैं पर पंखकाटलिएजातेहैं #titliyan #कविता

509 Views